Affiliate Marketing क्या है ?, Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमायें पूरी जानकारी

हैल्लो नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी लोग आशा करता हूँ कि आप सभी लोग अच्छे से होंगे | दोस्तों आज मई फिर से Online पैसे कमाने से सम्बंधित एक नया article लेकर आया हूँ | दोस्तों आप लोंगों ने तो Affiliate Marketing का नाम तो सुना ही होगा यदि आप लोगों में से Affiliate Marketing का नाम किसी ने नहीं सुना है तो इस article को पढ़ने के बाद आप सभी लोंगो को Affiliate Marketing के बारे में पता चल जायेगा |

मैं रोहित यादव इस article में मैं आप लोंगों को बताऊंगा कि Affiliate Marketing क्या है, Affiliate Marketing से online कैसे पैसे कमाया जाता है और भी Affiliate Marketing से जुड़ी जानकारियाँ इसarticle में मैं बताने वाला हूँ |

Affiliate Marketing क्या है ?

Affiliate Marketing की बात करें तो यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर आपको किसी भी company के Affiliate Marketing program को join करना होता है | Join करने के बाद उसcompany के products को अपने sources अथवा blog पर share करके बेचवाया जाता है तो इस अलग – अलग products पर हमें कुछ प्रतिशत commision मिलाता है जिससे हमारी earning होती है |

Affiliate Marketing कैसे काम करता है ?

इस Marketing को करने के लिए आपको सबसे पहले company के Affiliate program को join करना पड़ता है | Affiliate program को join करने के बाद आपको उस company के link को generate करके उस products को अपने link के जरिए share करके बेचावना पड़ता है | Products के बिक्री हो जाने के बाद आपको उस products का कुछ प्रतिशत commision मिल जाता है वही आपकी earning कही जाती है |

Affiliate Marketing कैसे करें ?

यह सबसे बड़ा सवाल आता है कि हम Affiliate Marketing कैसे करे, इसकी शुरुआत कैसे की जाये, और हम किस प्रकार के products की Affiliate करे की हमको ज्यादा profit मिले


  1. Blogging करें

इसे करने के लिए blogging एक बेहतर option होता है जहाँ पर आप अपनी blog के niche के हिसाब से Affiliate program join करकेproduct को pramote कर सकतें हैं | आप अपनी website पर products का review करके products को pramote कर सकते हैं | आप किसी भी products को अपने blog viewer को recomend कर सकतें हैं |


  1. YouTube पर videos बनायें

Affiliate Marketing करने के लिएYouTube भी एक अच्छा option होता है आप YouTube पर products review का videos बनाकर अपने viewer से इसको buy करने के लिए बता सकते हैं | और अपने products का link YouTube videos के description box में share कर सकतें हैं और फायदा कमा सकतें हैं |


  1. Social Media का उपयोग करें

Affiliate Marketing में पैसा earn करने के लिए social media भी सबसे अच्छा option माना जाता है | आप अपने Affiliate link को social media पर share कर सकतें हैं | यदि social media पर आपके द्वारा share किये हुए link से यदि कोई उस product को खरीदता है तो आपको commision मिलेगा |

इसे भी पढ़ें : Tiktok से पैसे कैसे कमायें ? (How to earn money from TikTok?)

Final Words

दोस्तों आशा करता हूँ कि आप लोगों को अब समझ में आ गया होगा कि Affiliate Marketing क्या है, Affiliate Marketing से online पैसे कमा सकते हैं यह सभी चीजें आप लोंगों को अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा | यदि मेरे द्वारा लिखा गया यह article आप लोगों के लिए यदि सहायतापूर्ण रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें |

2 thoughts on “Affiliate Marketing क्या है ?, Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमायें पूरी जानकारी”

Leave a Comment

x