Google Chrome Browser क्या है, पूरी जानकारी हिन्दी में

हैल्लो नमस्कार दोस्तों मैं रोहित यादव आप सभी लोंगो का अपनी Website Gyaninfo.com में स्वागत करता हूँ। दोस्तों आपने अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर Google Chrome Browser का उपयोग तो अवश्य ही करते होंगे। आजकल सभी Android फोन User इस Google Chrome Browser का उपयोग करतें हैं। यदि आपको ये सभी चीजें नहीं पता है तो आप लोग मेरे इस post को ध्यान से पढ़िए आपको Google Chrome Browser क्या है, और इससे जुड़ी सारी जानकारी दूंगा।

आपको जब भी कोई भी चीज  Search करनी होती है तो आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल में Google Chrome को Open करते हैं और जो भी चीजें आपको Search करनी होती है आप Search कर लेतें हैं। लेकिन दोस्तों क्या आप लोंगों को पता है कि Google Chrome Browser क्या है, इसको कब बनाया गया था, और इसे किसने बनाया है।

Google Chrome Browser क्या है ? (What Is Google Chrome Browser)

वास्तव में Google Chrome Browser एक Cross-Platform Web Browser है। Google Chrome Browser को पहली बार 2008 में Google द्वारा Develop किया गया था। यह पहली बार Mcrossoft Windows में Released किया गया था, और बाद में Linux, Mac OS, Android आदि Operating Systems के लिये बनाया गया। Google Chrome Browser में Java, C, C++ जैसी Programming Language का उपयोग किया गया है। Google Chrome Browser लगभग 47 से अधिक Languages को Support करता है।

Google Chrome Browser की विशेषताएं (Speciality Of Google Chrome Browser)

  • इस Browser में Bookmarks और Synchronization Settings दिया हुआ है।
  • Google Chrome Browser Web Standards Supportable है।
  • यह Browser User के लिये काफी बेहतरीन User Interface Provoide करता है।
  • इस की theme को आप लोग अपने अनुसार बदल सकतें हैं।
  • इस Browser में Autometic Web Page Translation का System दिया हुआ है, जिसकी मदद से आप लोग किसी भी Page को किसी भी Language में आसानी से Translate कर सकतें हैं।
  • यह Browser अन्य Browser की अपेछा ज्यादा speed देता है, जिसका मतलब यह है कि यह किसी भी Page को काफी Fast Load करता है।
  • यह Browser एक stable Browser है।
  • Google Chrome Browser में आप लोग किसी भी Web Page का Shortcut बना सकतें हैं।

Google Chrome Browser की Privacy And Security

इस Browser के Privacy Policy कि बात करें तो इस Browser में Incognito मोड दिया है। यह User Tracking Consern है। इस Browser को Track नहीं किया जा सकता है। इस Browser में Plugins कि सुविधा दी हुई है।

Google Chrome Browser Platform

Google Chrome Browser का उपयोग आजकल Linux, Chrome OS, iOS, Android, Windows, macOS आदि सभी Plateform पर किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें :-

Final Words

आशा करता हूँ कि मेरा ये Article पसन्द आया होगा। आप लोंगों को मरे द्वारा दी गई जानकारी संतुष्ट होंगे। आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी मुझे Comments करके जरुर बतायें। यदि आपको कोई  सवाल पूछना है तो आप मुझे Comment करके पूछ सकते हैं। और मेरे Blog को Subscribe करना न भूलें। धन्यवाद !

1 thought on “Google Chrome Browser क्या है, पूरी जानकारी हिन्दी में”

Leave a Comment

x